हरदा/ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण युवतियों व बालिकाओं को पुलिस भर्ती एवं अन्य शासकीय भर्ती प्रक्रिया में चयन के लिये प्रोत्साहन व प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से हरदा जिले में महिला सशक्त वाहिनी कक्षाएं आयोजित की जाती है। इनमें महिलाओं व बालिकाओं को फिजिकल प्रशिक्षण के साथ लिखित परीक्षा की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास संजय त्रिपाठी ने बताया कि ये कक्षाएं आगामी 3 अक्टूबर से शुरू होंगी। इसके लिये इच्छुक बालिकाएं व महिलाएं इन्दौर रोड़ बायपास चौराहे पर स्थित महिला बाल विकास कार्यालय भवन में आवेदन कर सकते है। ये कक्षाएं सुबह 10 से 12 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक संचालित की जाएंगी तथा शनिवार व रविवार को सुबह 7 से 9 बजे तक फिजिकल क्लास आयोजित होगी। छात्राओं को निःशुल्क स्टेशनरी व पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इच्छुक युवतियां अपने आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, दसवी व बारहवी की मार्कशीट की छायाप्रति संलग्न कर आवेदन जमा करा सकते है।