हर बुधवार जिला अस्पताल में लगेगी बच्चों की ओपीडी
जिला चिकित्सालय में ही होगा क्लबफुट वाले बच्चों का उपचार
हरदा। स्थानीय जिला चिकित्सालय में क्लब फुट जागरूकता माह अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि अब हर बुधवार को जिला अस्पताल में क्लबफुट ओपीडी आयोजित की जाएगी। इसमें बच्चों का उपचार किया जाएगा। इस शिविर के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल पटेल, डॉ. अशोक कुमार जाट, डॉ. पीए छलोत्रे, प्रभारी जिला समन्वयक आरबीएसके आशीष साकल्ले, ऑडियोलॉजिस्ट नीरज मालवीय एवं अनुष्का फाउंडेशन के विकास राजपूत उपस्थित रहे ।