हरदा। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन द्वारा आयुष्मान योजना में मिलने वाली सुविधा हेतु जिला आयुष्मान अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। इसमें सेवानिवृत पेंशनरो को नि:शुल्क दवाइयां देने की मांग की गई। इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी कहा कि सेवानिवृत्त पेंशनर शासकीय चिकित्सालय जाकर कभी भी निशुल्क दवा प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद पेंशनरों ने कलेक्टर में पेंशन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि हर तीन माह में होने वाली पेंशन फोरम बैठक में राज्य शासन के आदेशानुसार पेंशनरो की समस्याओ के निराकरण हो। यह ज्ञापन सौंपे जाने के अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आरबी सगर, संभागीय अध्यक्ष जीआर गौर, जिला अध्यक्ष पीसी पोर्ते, एचआर मंडराई, रमेश मर्सकोले, ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र बाँके, उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू उपस्थित थे।