सिविल लाइन थाना प्रभारी ने नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को गर्म ट्रेकसूट दिलवाए
ट्रेकसूट पाकर खिले समिति सदस्यों के चेहरे
हरदा। पुलिस के रौब के साथ मानवता की खूबी वर्दी की शान और बढ़ा देती है। अपने आसपास के क्षेत्र में ऐसे अनेक पुलिस अधिकारी मिल जाते हैं जो अपने इन्हीं गुणों के कारण मान और सम्मान पाते हैं। ज्ञात हो हरदा के सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष चौहान की ऐसी ही एक पहल को खूब सराहा जा रहा है। इस कड़कड़ाती सर्दी के बीच पुलिस को दिन-रात सहयोग देने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को अपनी ओर से श्री चौहान ने श्री चौहान ने गर्म ट्रैकसूट दिलवाए। जिससे उनको ठंड के मौसम में रात्रि में ड्यूटी करने में कोई परेशानी नहीं होगी। थाना प्रभारी संतोष चौहान ने लगभग 20 सक्रिय सदस्यों को उनकी ओर से ट्रैक सूट दिलवाया गया। ट्रैकसूट मिलने के बाद नगर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
खास बात यकि नगर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर साथ कार्य करती है।जिससे शहर के चौक चोराहो पर रात्रि में पॉइंट पर नगर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य भी मौजूद रहते है।
थाना प्रभारी संतोष चौहान ने मीडिया से कहा कि रात्रि में गश्त दौरान नगर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य पुलिस के साथ एकजुट होकर कार्य करते है। अभी 20 सक्रिय सदस्यों को ट्रैकसूट दिए गए हैं।जिसमे समानता देखिए जिसमे पीछे ट्रैक सूट पर नगर ग्राम सुरक्षा समिति लिखा हुआ है। यह डियूटी के दौरान एक अलग पहचान है।
इधर नगर ग्राम सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष भैयालाल राठौर ने मीडिया से कहा कि सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष चौहान ने रात्रि में ड्यूटी के दौरान नगर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को ठंड से बचने के लिए ट्रेक सूट दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे थाना प्रभारी सभी जिले में हो।