कलेक्टर के आदेश पर अमल नहीं : टैंकर भी नहीं पहुंच रहे
वैध और अवैध दोनों कालोनियों में जलसंकट से बेफिक्र नगर पालिका
हृदयभूमि हरदा।
कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले में जल समस्या वाले क्षेत्रों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने गत 13 मई सोमवार को पीएचई और नगरीय एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेकर अधिकारियों को जल आपूर्ति बनाए रखने वैध और अवैध कालोनियों में इंतजाम करने और टैंकरों से जलआपूर्ति के आदेश दिए। मगर इस पर अभी कोई अमल नहीं हुआ है।
जिला प्रशासन को बताई थी समस्या
गत सप्ताह नगर की वैध कालोनी गुलाब सिटी में जल समस्या को लेकर यहां की महिलाओं ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा था। इसमें बताया था कि कालोनी के ट्यूबवेल में केसिंग 200 फीट और बढ़ा दी जाए तो यहां पर्याप्त पानी मिल सकेगा। जब तक यह व्यवस्था न हो तब तक यहां नगर पालिका द्वारा पानी का टैंकर पहुंचाकर आपूर्ति की जाए।
कलेक्टर ने गंभीरता से ली समस्या
इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधीश आदित्य सिंह ने सोमवार की बैठक में संबंधित विभागोंं को जरूरी निर्देश भी दिए। मगर उस पर अभी कोई ध्यान न देने से रहवासी पानी के लिए परेशान हैं।