हरदा/ कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग डीके सिंह ने बताया कि जल संसाधन संभाग हरदा की नहरों के सम्पूर्ण एलान क्षेत्र में प्रथम और द्वितीय पानी 19135 हेक्टेयर क्षेत्र में शत प्रतिशत दिया जा चुका है।
उन्होने बताया कि विभागीय अधिकारी कर्मचारी तृतीय पानी पहुँचाने के लिये रात दिन पेट्रोलिंग कर हेडअप हटाने की कार्यवाही कर रहे है ताकि टेलक्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुँच सके। चेन 3008 से एचबीसी को 961 क्यूसेक पानी तथा एलबीसी को 953 क्यूसेक पानी इस तरह 1914 क्यूसेक पानी प्रदान हो रहा है। श्री सिंह ने बताया कि ओसराबंदी के माध्यम से उपरी क्षेत्र की माइनर नहरों को बंद कर टेल क्षेत्र की नहरों में सिंचाई के लिये पानी प्रदाय किया जा रहा है। हरदा संभाग की सभी नहरों की उपशाखाओं में 5173 हेक्टेयर क्षेत्र में तीसरा पानी दिया जा चुका है। वर्तमान में सोनतलाई उपशाखा के उपर की उपशाखाओं तक सभी किसानों को पानी उपलब्ध कराया जा चुका है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री सिंह ने बताया कि टेल क्षेत्र के शेष किसानों को लगभग 80 एकड़ क्षेत्र में तीसरा पानी दिया जाना अभी शेष है जोकि अगले तीन दिनों में ओसराबंदी कार्यक्रम लागू कर उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होने बताया कि बांध से अगले 10 दिनों तक नियमित पानी का प्रवाह अभी बना रहेगा और एलान क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा।