हरदा। जिले में आने वाले समय में गेहूं एवं चने का भूसा बनाया जाएगा जो हमारी सभी गौशालाओं में भंडारण होने से गौमाताओं के काम आएगा। मगर बीते कुछ समय से दलालों के सक्रिय होने के कारण यहां का भूसा अन्य प्रदेशों व अन्य जिलों में भेजा जाने लगा है। इससे यहां की गौशालाओं में चारे की कमी का संकट होता है। परिणामस्वरूप यहां की गौमाताओं को काफी परेशानी होती है।
इस समस्या को देखते हुए गौ एवं गौशाला उत्थान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल गीते ने सभी गौशाला संचालकों के साथ जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए, ताकि आने वाले समय में गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा भूसा भंडारण हो सके। और गौ माता को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में जितनी भी गौशालाएं बनकर तैयार हो गईं हैं, उन्हें तुरंत शुरू किया जाए ताकि स्वच्छंद विचरण करने वाली गौ माता को व्यवस्थित आश्रय दिया जाए।
यह ज्ञापन सौंपे जाने के अवसर पर नारायण राजपूत, सुयोग सोनी, महेश राजपूत चारूवा, अनिल धनगर, पुरुषोत्तम खोरे आदि गोसेवक उपस्थित थे।