हृदयभूमि, बैतूल।
इसे खनिज माफिया का रसूख ही कहें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई होने के बावजूद माफिया गिरफ्त से बाहर है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के निर्देश पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में खनिज माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चल रही है। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने बैतूल जिला प्रशासन को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं एसपी एक्शन मोड में नजर आए। और रेत माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में रिंकू राठौर, अरशद कुरैशी और इलियास के ठिकानों पर सर्जिकल स्टाइल में छापामार कार्रवाई की गई। इसमें 32 डंपर, 9 पोकलेन मशीन एवं अवैध भंडारण जप्त किया गया। जप्ती दौरान अरशद कुरैशी, रिंकू राठौर, इलियास रेत माफिया के नाम सामने आए। बैतूल जिले में प्रशासन की नाक के नीचे रेत का इतना बड़ा अवैध कारोबार किया जा रहा था और शासन को राजस्व हानि हो रही थी।
*कार्रवाई के बावजूद कम नहीं हुआ रसूख*
रेत माफिया रिंकू राठौर, अरशद कुरैशी, इलियास अपने रसूख दम पर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। उन पर बड़ी कार्रवाई और जप्ती के बाद विभिन्न धाराओं और खनिज अधिनियम के तहत कायमी भी हुई। मगर इसके 6 दिन बीत जाने के बाद भी ये अभी तक गिरफ्त से बाहर है।
शासन के सख्त रवैये के बावजूद सुस्त ढंग से चल रही वर्तमान कार्रवाई पर यही सवाल उठ रहे हैं कि इन माफियाओं की अवैध संपत्ति पर कब चलेगा प्रदेश के मुखिया मोहन यादव का बुलडोजर।