हरदा। मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा जिला हरदा में पदस्थ नये जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।इस दौरान सेवा निवृत कर्मचारियों के लंबित भुगतानो का निराकरण करने पर भी चर्चा की। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश मिडिया प्रभारी आरबी सगर, संभागीय अध्यक्ष जीआर गौर, जिला अध्यक्ष पीसी पोर्ते, ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र बाँके, फिरोज खान, बलराम सेंगवा,नर्मदा प्रसाद गौर, रामकृष्ण बघेल और समग्र शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय उपस्थित थे।