सफलता का मंत्र : लोग क्या कहेंगे इस पर न दें ध्यान
रोटरी क्लब के कैरियर गाइडेंस सेमीनार में आभा आनंद ने कहा
हृदयभूमि, हरदा।
रोटरी क्लब हरदा द्वारा कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें क्लब के पदाधिकारियों के साथ स्कूली बच्चे शामिल हुए। द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल में आयोजित इस सेमिनार में कैरियर काउंसलर आभा आनंद ने कहा कि अंग्रेजी एक भाषा मात्र है, इसकी अनिवार्यता कैरियर में जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें मातृभाषा के साथ ही अन्य भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्र हो मंजिल की ओर आगे बढ़ें।
सफलता का मंत्र –
उन्होंने कहा जीवन में यदि सफल होना है तो ‘लोग क्या कहेंगे’ इस पर कभी ध्यान न दें, क्योंकि आप जो भी करेंगे लोग तो उस पर कुछ न कुछ अवश्य कहेंगे। हम जीवन में दूसरों की गलतियों से सबक लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ें, अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। यह भी तय करें कि हमें नौकरी करने वाला बनना है या नौकरी देने वाले बनना है।
रोटरी क्लब की गतिविधि –
इससे पहले क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रितु ग्रोवर ने कहा कि रोटरी क्लब देश के अनेक शहरों में समाज हित में जुड़ी गतिविधियों का संचालन कर रहा है। इसमें महिलाओं विद्यार्थियों और बच्चों सहित अन्य वर्ग के हित में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। क्लब द्वारा पल्स पोलियो अभियान भी चलाया गया।
कैरियर का निर्णय –
करियर काउंसलर अमित मिश्रा और विनीता श्रीधोनेकर ने बच्चों को कैरियर के बारे में बताते हुए कहा कि कैरियर को लेकर कोई भी निर्णय भावुकता से न लें। सोच-समझकर अपने शिक्षक और परिजनों से मिलकर इस बारे में निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी देखना चाहिए कि हम जिस क्षेत्र में अपना करियर चुन रहे हैं, उसमें कितना स्कोप है? इस दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
जीवन में मेडिटेशन –
जीवन में मेडिटेशन का महत्त्व कितना जरुरी है यह अनिता पांडे ने समझाया। उन्होंने मेडिटेशन कराते हुए कहा कि हम जो भी काम करें वह एकाग्र होकर करें, यदि ऐसा करते हैं तो सफलता मिलना तय है। आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब के अध्यक्ष संकल्प जैन ने माना और जिले में रोटरी क्लब द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डेविस मैडम ने किया।
कार्यक्रम में स्कूल के संचालक जय कांव, प्रिंसिपल प्रीति बैंक, रोटरी क्लब के सचिव सुकुमल जैन एवं सदस्य दीपक गुंजन, श्रीकांत तिवारी, कोशिक मिरानी, विभूति गौर, भावना गुर्जर, श्रुति तिवारी,भावेश अग्रवाल, डॉक्टर बद्री दोगने सहित अन्य उपस्थित थे।