हृदयभूमि हरदा।
मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा हरदा जिले के ग्राम दुलिया में कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेचुरोपैथी चिकित्सक डॉ. अम्बर पारे को ‘दैनिक भास्कर हेल्थकेयर अवॉर्ड 2023’ देकर सम्मानित किया गया। डॉ. पारे को यह अवॉर्ड चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ ग्रामीण इलाके की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए दिया गया है। डॉ. अम्बर पारे विश्व की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित रॉयल सोसायटी ऑफ मेडिसिन (लंदन) के फैलो तो हैं ही, उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) में भी दर्ज है। आज डॉ. अम्बर पारे नेचुरोपैथी सेंटर केवल दुलिया गांव ही नहीं, बल्कि समूचे हरदा जिले का एक ऐसा सेंटर बन चुका है, जहां उत्कृष्ट नेचुरोपैथी चिकित्सा का लाभ उठाने के लिए देश ही नहीं, विदेश से भी लोग आते हैं।