हरदा। सर्वब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा दो दिवसीय विप्र मार्ट -2 एवं युवक युवती व पालक परिचय सम्मेलन आगामी 15 एवं 16 जून को आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। समाज के मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर संगठन की सभी तैयारियों को लेकर समिक्षा की गई। बैठक में सचिव उदय बेलापुरकर ने बताया कि करुणाधाम भोपाल के पीठेश्वर संत सुदेश शांडिल्य, नर्मदापुरम से आचार्य पंडित सोमेश परसाई ने आमंत्रण स्वीकार किया है। महिला प्रभारी रचना दुबे ने सभी को आयोजन संबंधी दायित्व दिए। मार्गदर्शक ज्योति दुबे, एलएन पाराशर ने अतिथियों का विशेष ख्याल रखने पर जोर दिया।
संरक्षक ओमप्रकाश पाराशर, प्रवीण काशिव, कैलाश चतुर्वेदी, अशोक पाराशर, ज्योति तिवारी ने आयोजनों मे होने वाली कठिनाई से अवगत कराया। कीर्ति तिवारी, नेहा अवस्थी, प्रीति गुहा ने आयोजन समिति द्वारा किए कार्यो को बताया गया।
आचार्य प्रफ्फुल दुबे, अनिता मिश्रा, मदन व्यास ने मेधावी विधार्थियों के सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों की आमंत्रित डाटा एवं उनकी तैयारी से अवगत कराया। बैठक में अतुल शुक्ला, राजेंद्र शर्मा, सत्यनारायण बादर, जया साकल्ले, मेधा पारे, विपिन दुबे, राजेश शर्मा, पवन शर्मा, नीलेश शुक्ला, देवेश शर्मा आदि मौजूद थे। अंत में आभार राकेश जोशी ने व्यक्त किया।