हरदा/ जिले की रेत खदानों पर खनन हेतु अनुबंधित कंपनी का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। मगर स्थानीय स्तर पर अवैध रूप से खनन कर इसका परिवहन कार्य बदस्तूर जारी है। इसे देखते हुए कलेेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध भण्डारण व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत शुक्रवार को सिविल लाइन थाना हरदा के सामने रेत का अवैध परिवहन करते एक डम्पर जप्त कर सिविल लाइन थाना हरदा में रखा गया।