हरदा। मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव जेएन कांसोटिया (आईएएस) के निर्देश पर रविवार को हरदा अजाक्स की जिलास्तरीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें अजाक्स की सदस्यता अभियान चलाकर शासन के विभिन्न विभागों में कार्यरत जिले के लगभग 2000 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों को सदस्य बनाने का निर्णय लिया।
10 मार्च को होगी प्रांतीय बैठक
बैठक में आगामी 10 मार्च को भोपाल में होने वाली प्रांतीय बैठक पर विचार-विमर्श कर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया। बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया कि अजाक्स संगठन के विरुद्ध भ्रामक प्रचार करने वालों, सदस्यता अभियान को अवरूद्ध करने एवं संगठन के नाम का दुरुपयोग करने वालों पर निंदा प्रस्ताव पारित कर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया। अजाक्स के प्रांताध्यक्ष अपर मुख्य सचिव जेएन कांसोटिया (आईएएस) को जिला कार्यकारणी ने अपना प्रांताध्यक्ष मानते हुए उनके नेतृत्व में कार्य करने का प्रस्ताव पास किया।
बैठक में अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला ने की और संचालन सुभाष मसकोले ने किया। बैठक में मुख्य रूप से डॉ. प्रेमनारायण इवने, बेलसिंह मेहता, राजकुमार मसकोले, बालाराम आहके, कृष्णा ठाकुर, ज्योति परते, अनिता पेंदराम, कांति धुर्वे, जीडी दूधे, हीरालाल चौहान, डॉ. इंदलसिंह धुर्वे, पवन विरहा, एआर खडसे, रूपेश पाटिल, प्रकाश चंद्र बघेल, भरत अमकरे, कैलाश बिलारे, वीरेंद्र नायक, रूपेश मेहरा सहित अजाक्स सभी पदाधिकारी व सदस्य इस बैठक शामिल हुए।