हरदा। हरदा वन मंडल के वन परिक्षेत्र मगरधा में परिक्षेत्र स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वन अमले और बीट गार्ड आदि को वन मंडलीय कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन से अमले की कार्यदक्षता में वृद्धि होने के साथ नई जानकारियां प्राप्त करने के मौके मिलते हैं। वनपरिक्षेत्र अधिकारी मुकेश रघुवंशी ने बताया कि सामान्य तौर पर वन अमले द्वारा विभागीय कार्य किए जाते हैं। यह कार्यशाला भी हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की जा रही है।
ऐसी कार्यशालाओं और प्रशिक्षण का समय-समय पर आयोजन होने से कार्य में दक्षता आती है। साथ में कभी त्रुटि होने की भी संभावना रहती है। इन प्रशिक्षणों में हमें एक दूसरे के कार्य करने की शैली पता चलती है। और सुधार भी आता है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में हमारे सभी वन कर्मचारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।