बैंक आफ इंडिया की मसनगांव शाखा में मना स्थापना दिवस
बैंक के उपभोक्ताओं को दी लाभकारी योजनाओं की जानकारी
हरदा। बैंक आफ इंडिया की ग्राम मसनगांव स्थित शाखा में बैंक का 118वां फाउंडेशन दिवस मनाया गया। बैंक स्टाफ के सदस्य कुलदीप ओझा ने बताया कि फाउंडेशन दिवस पर ग्राहकों को बैंक की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी देकर इसके लाभ बताए गए। इस दौरान बैंक के ग्राहकों को मिठाई दी गई। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रतीक मिश्रा, सौरभ पाल, कुलदीप ओझा, सिद्धांत श्रीवास्तव, दीपक पाटिल, दीपराज राजू सोलंकी लकी एवं उपभोक्तागण मौजूद रहे।