हरदा/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा शामिल हुए। कार्यक्रम में श्री चौहान ने स्वरोजगार योजनाओ में 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण किया। उन्होंने विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाईयों और 10 करोड़ से 50 करोड़ की निवेश वाली 43 इकाईयों का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होने 307 एमएसएमई इकाईयों, 17 क्लस्टर तथा 26 विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र हरदा में 4.27 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड़ व आरसीसी ड्रेन ह्यूम पाइप कल्वर्ट बीटी रोड़ पेंचवर्क कार्य का वर्चुअली लोकार्पण किया। कार्यक्रम में टिमरनी में 2.50 करोड़ रूपये से बनने वाले बहुमंजिला बहुत्पाद क्लस्टर निर्माण कार्य तथा तथा औद्योगिक क्षेत्र हरदा में 4.08 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सीमेंट कांक्रीट रोड़ व आरसीसी ड्रेन ह्युम पाइप कल्वर्ट कार्य का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअली भूमिपूजन किया। हरदा के कृषि उपज मण्डी में हुए कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत सहित जनप्रतिनिधि, व्यापारी व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों ने स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्वीकृति एवं वितरण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में कुल 715 हितग्राहियों को 695.20 लाख का ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.