बालिका ने खोया पिता : माय किड्स एकेडमी ने दी मदद
निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बालिका के खाते में राशि जमा की गई
हरदा/ निजी स्पॉन्सरशिप के तहत माय किड्स ऐकेडमी स्कूल हरदा के डायरेक्टर आदेश गौर व अरविंद गौर द्वारा पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना में अपने पिता को खोने वाली मानपुरा हरदा निवासी 4 वर्षीय बालिका के खाते में शुक्रवार को 4 हजार रूपये जमा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी ने बताया कि यह राशि बालिका के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता में जमा की गई है जिससे बालिका का भरण पोषण हो सके।