हरदा। शनिवार को कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग के जांच दल ने तीन प्रतिष्ठानों की जांच कर खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए। इनकी गुणवत्ता जांचने नमूने लैब भेजे जाएंगे। जानकारी के अनुसार खाद्य प्रतिष्ठान शिवालय दूध डेरी से दही एवं पनीर, मां विंध्यवासिनी दूध डेरी से घी एवं मठा, जालाराम किराना स्टोर से सोयाबीन तेल एवं सरसों तेल कुल मिलाकर 6 नमूने जांच हेतु लिए गए।
इससे पूर्व शुक्रवार को जिला प्रशासन के जांच दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान मनोहर लाल किराना से मूंग दाल एवं तुवर दाल, खाद्य प्रतिष्ठान श्री कृष्णा डेरी से दूध एवं घी के 2 नमूने, खाद्य प्रतिष्ठान ओम प्रकाश निर्मल कुमार से सरसों तेल। कुल मिलाकर 6 नमूने जांच हेतु लिए गए। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र काम्बले व ज्योति बंसल तथा शासकीय डेरी के श्री योगेश रामटेके शामिल थे। श्री काम्बले ने बताया कि आज लिए गए सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post