हरदा। स्थानीय शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला खेड़ीपुरा में योग दिवस एवं स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला खेडीपुरा में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान योग शिक्षिका सीमा निराला के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं योग किया गया। माध्यमिक शाला की शिक्षिका सीमा निराला के द्वारा बताया गया कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस पूरे देश में योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने बताया की योग करने से हम अपने शरीर को स्वस्थ रखते हैं और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ विचारों का वास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक रामावतार पूषाम, एके अग्निहोत्री, गुलाब उइके, अंजना पारे, सुशील गुर्जर, किरण राठौर, मुकेश मुरलिया, मीना दुबे, कुमकुम अग्रवाल, आरपी गौर, रागिनी मिश्रा, सविता शर्मा, सरला बांके , दीपाली गोखले के साथ विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।