हरदा/ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 10 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.पी. सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं अक्टूबर माह को मानसिक स्वास्थ्य माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में 10 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय हरदा सहित टिमरनी, खिरकिया, हंडिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं जन-जागरूकता हेतु गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय स्तर पर संचालित जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई ‘‘मनकक्ष’’ अंतर्गत कार्यरत मानसिक रोग चिकित्सक, प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारी, क्लीनिकल सायक्लोजिस्ट, साइक्याट्रिक प्रशिक्षित नर्सिंग ऑफिसर के माध्यम से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जन के लिये मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता, समुचित परामर्श, जांच एवं उपचार प्रदान किया जावेगा। इस दौरान मानसिक रोगियों की देखभाल करने हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भी किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भवती एवं प्रसवोत्तर महिलाओं हेतु मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के संबंध में उन्मुखीकरण एवं स्क्रीनिंग हेतु सत्र आयोजित किया जावेगा। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर मनकक्ष, टेली मानस एवं मनहित ऐप सेवा से संबंधित जानकारी भी प्रदर्शित की जायेगी।
इस अवसर पर रैली, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। शिविरों में आने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई.डी. बनाकर आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।