सेन समाज ने एसपी कलेक्टर का आभार माना
सेन समाज ने एसपी कलेक्टर का आभार माना दरिंदे को पकड़ने में प्रशासन, पुलिस की भूमिका सराही
राजकमल धार्मिक हरदा।
जिला सर्व सेन समाज ने कलेक्टर आदित्य सिंह से भेंटकर समाज के अन्य विषयों पर चर्चा की। समाज ने मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पकड़ने में जिला प्रशासन के साथ एसपी अभिनव चौकसे व पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियोंं की सक्रियता और सूचना देने वाले ग्रामीण विनीत जूड़ा के साथ सामाजिक गणों और मीडिया का आभार प्रकट माना।
इस अवसर पर समाज की अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी रेणुका सेन ब्लैक बेल्ट ने कहा कि मैं समाज की बलिकाओं क़ो निशुल्क आत्मरक्षा कराते की ट्रेनिंग दूंगी।
इस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा हम और एसपी श्री चौकसे जल्द ही स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करेंगे। इसमे आपका पूर्ण सहयोग लिया जाएगा।
इस दौरान सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष निलेश सेन (अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता), समाज के अमरनाथ कुशवाह, (वरिष्ठ मेवाड़ा समाज), राधेश्याम सेन (मारवाड़ी समाज), रमेश वर्मा (गुजराती सेन समाज), अशोक सराठे(सराठे समाज), सुरेश वर्मा (मेवाड़ा समाज सिराली), नंदा सेन, दशरथ मालवीय (मालवीय समाज), प्रेमिल श्रीवास (श्रीवास समाज), बंटी भाटी, गणेश खरे, सचिन सेन, आयुष सेन, राहुल निकुम, मनीष वर्मा, गुड्डू सेन, प्रमोद सेन, श्रीमती जया जागरे, प्रांजल सेन व अन्य समाज की महिलाये स उपस्थित रहे।