हरदा। पुलिस विभाग द्वारा घायलों की मदद करने आमजन को प्रेरित करने हेतु “गुड सेमेरिटन” (नेक व्यक्ति) योजना चलाई गई है। इसके तहत किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाने पर 5 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इस योजना के परिपालन हेतु स्थानीय डाॅ. भीमराव अंबेडकर चौराहे पर एएसआई रूप सिंह एवं यातायात पुलिस के नीरज कुमार तिवारी ने आने-जाने वाले लोगों को समझाईश देकर नेक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में पीड़ितों की मदद करने लोग इसलिए आगे नहीं आते क्योंकि वे पूलिस से डरते हैं। जबकि हमारा विभाग तो घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वालों को ईनाम देने जा रहा है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी विभाग की योजना को सराहकर इस पुण्य कार्य में निस्वार्थ सहयोग करने पर जोर दिया।