पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि के प्रस्ताव मंगाए
निर्माण में देरी करने वाले ठेकेदार ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश
हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीणों को नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल मिल सके। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पीएस गुप्ता को निर्देश दिए कि पेयजल पाइप लाइन के लिए जहां-जहां सड़क खोद दी गई हैं उन्हें तत्काल सही कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि पानी की टंकी निर्माण के लिए जहां-जहां भूमि की आवश्यकता है, उसके प्रस्ताव भेजे जाएं ताकि भूमि का आवंटन किया जा सके । बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानियां भी उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि जो ठेकेदार निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, तथा धीमी गति से कार्य कर रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए।
कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 98,000 परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जाना है, जिसमें से 81000 परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है। शेष का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि हरदा जिले में 4312 हैंडपंप चालू स्थिति में है ।