हरदा। नगरपालिका द्वारा इंदौर रोड स्थित भगवान महावीर उद्यान का नाम बदलकर लाड़ली वाटिका किए जाने पर सकल जैन समाज अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में जैन समाज ने ज्ञापन सौंपकर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही नेहरू स्टेडियम के पास उद्यान समीप बने सर्वेंट क्वार्टर तोड़ने के फैसले का विरोध किया है।
समाज ने कहा कि जैन समुदाय के भगवान महावीर के नाम से बने उद्यान का नाम नगर पालिका परिषद द्वारा बदलकर लाड़ली लक्ष्मी वाटिका किया जा रहा है। अल्पसंख्यक जैन समाज हरदा ने आपत्ति जताकर पुनः भगवान महावीर उद्यान के नामांकन वाली पट्टी लगाने की मांग की है। इसके साथ ही नेहरू स्टेडियम के पास उद्यान के समीप सर्वेंट क्वार्टर तोड़कर वहां दुकानें बनाने का भी विरोध किया।
ज्ञापन में समाज ने चेतावनी दी कि नगर परिषद द्वारा 15 दिनों में महावीर उद्यान का शिलालेख नहीं लगाया तो जैन समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा।