क्या आज भी हरदा नगर पालिका अध्यक्ष हैं श्रीमती साधना जैन
नगरपालिका के स्वागत द्वार से मिल रही भ्रामक जानकारी
अमित बिले, हरदा।
जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका हरदा में प्रवेश करते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती साधना सुरेंद्र जैन के नाम से बना स्वागत गेट कुछ इस तरह नजर आएगा, कि आज भी श्रीमती जैन इस नगर परिषद की अध्यक्ष हैं। नगर पालिका अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही से आने जाने वाले लोगों को भ्रामक जानकारी दी जा रही है। इसकी ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या जन प्रतिनिधि ने अब तक ध्यान नहीं दिया। जबकि निकाय से भुगतान लेने की फिराक में ठेकेदार इस बोर्ड में सुधार करने रुचि नहीं ले रहे हैं।
ज्ञात हो कि नगर सीमा के प्रतीक चिन्ह में स्वागत गेट माना जाता है। इससे शहर के बारे में सही जानकारी मिलती है। मगर हरदा नगर पालिका परिषद के स्वागत गेट में तो आपको उल्टी गंगा बहाई जा रही है।
गत दिवस नगर पालिका परिषद में हुई पत्रकार वार्ता दौरान सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया और नपाध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया के सामने यह सवाल उठाया गया। मगर मीडिया को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अब देखना यह है कि क्या नपाध्यक्ष या सांसद प्रतिनिधि विभागीय शाखा को निर्देश देकर ठेकेदार को नोटिस जारी करेंगे या फिर इस बोर्ड को वैसा ही रहने दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि ढाई वर्ष पहले ही श्रीमती जैन का अध्यक्षीय कार्यकाल खत्म हो गया है। वर्तमान समय में नई अध्यक्ष अपनी नई परिषद के साथ इस पद पर विराजमान हैं। मगर अभी तक भ्रामक जानकारी देने वाले ऐसे साईन बोर्ड अथवा स्वागत गेट की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ज्ञात हो कि निकाय में सांवैधानिक पदों पर विराजे व्यक्ति का नाम प्रतिष्ठापूर्वक अंकित होना चाहिए और समय अनुसार बदलना भी चाहिए। यह स्मरणीय रहे कि नगर पालिका विधि संहिता नियम अनुसार धारा 17 सीमा प्रतीक चिन्हो का परिनिर्माण तथा अनुरक्षण करने की जिम्मेदारी निकाय की होती है।