हरदा/ प्रशिक्षण महानिदेशालय, भारत सरकार की नवीन डाटा ड्राइवन ग्रेडिंग मेथडोलॉजी के आधार पर अकादमिक वर्ष 2023-24 में प्रदेश के विभिन्न आईटीआई संस्थानों में से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा एवं रहटगा्ँव ने आईटीआई में प्रशिक्षण के प्रदर्शन एवं गुणवत्ता की गतिविधि के आधार पर प्रदेश स्तर पर समान अंको के साथ प्रथम स्था्न प्राप्त किया सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य शासकीय आईटीआई हरदा ने बताया कि इसके लिये शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा एवं रहटगा्ँव को संभाग स्तर पर पुरस्कृत भी किया जावेगा।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post