कल 12 अगस्त को खिरकिया में निकलेगी कांवड़ यात्रा
गोमुख मंदिर से शुरू होकर गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा पहुंचेगी
खिरकिया। कल 12 अगस्त को खिलता कमल श्री गुप्तेश्वर महादेव कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा चारूवा के हरिपुरा स्थित गुप्तेश्वर मंदिर पहुंचेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने बताया कि पावन श्रावण मास में गतवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पवित्र कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य समरसता, शांति, समृद्धि व पर्यावरण संवर्धन की कामना है।
यात्रा कार्यक्रम –
यह यात्रा कमल सांस्कृतिक मंच द्वारा नगर केे नगर के वार्ड नंबर 1 स्थित गोमुख मंदिर से सुबह 10 बजकर 30 मिनिट प्रारंभ की जाएगी। यह नगर केे यह नगर के प्रमुख मार्ग से होकर गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा में 4 बजे पहुंचेगी। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने क्षेत्र के नागरिकों से कावड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की है।