September 19, 2024 |
Search
Close this search box.

अच्छी शिक्षा हर बच्चे का अधिकार : सीमा निराला

रैली निकालकर मंडी में मनाया आदिवासी दिवस, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Hriday Bhoomi 24

हरदा। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोलास से मनाया जाकर रैली निकाली गई जिसमें हरदा जिले के विभिन्न ग्रामों के बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। 


कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण करके किया गया। सभी के द्वारा सामाजिक एकता, संस्कृति बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। एससी/एसटी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश मसकोले ने कहा कि आज समाज को एक होने की जरूरत है। हमारे समाज के वीर शहीदों व महापुरुषों के जीवन से शिक्षा लेकर हर युवा को आगे बढ़ना चाहिए जब हम शिक्षित होंगे तब ही अपने हक अधिकारो के जानेंगे। अजाक्स की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा कहा गया कि समाज के हर बच्चे को शिक्षित होना चाहिए जब हर बच्चा शिक्षित होगा तब ही हमारा समाज समृद्घ होगा। बच्चों को बड़े सपने खुली आंखों से देखना चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक सुभाष मसकोले ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा सबसे अच्छा माध्यम है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। इससे सफलता के दरवाजे खुलते हैं। वहीं आदिवासी छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश कलमें ने कहा आदिवासी समाज शिक्षा से बहुत वंचित है, इसलिए सभी पालक अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करें।
वहीं प्रमिला ठाकुर ने कहा हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है, हमें संगठित होने की जरूरत है, जब तक हम संगठित नहीं होंगे, तब तक हमारी आवाज कोई नहीं सुनेगा। ज्योति परते ने कहा लगातार एससी-एसटी पर अत्याचार होते रहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती, इसलिए हमें समाज को संगठित करने की आवश्यकता है। कृष्ण ठाकुर देवीसिंह परते, किरण कुमरे, कोरकू समाज के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कलम ने भी समाज की एकता, शिक्षा पर अपनी बात रखी। मंच संचालन पीसी पोर्ते द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान, सुनील चौहान, बालाराम आहके, डॉ. प्रेम नारायण इवने, संजय प्रधान, वेलसिंह मेहता, एसएल सोलंकी, महेंद्र सिंह काशिव, प्रेम बाई धुर्वे, रामचंद्र अहिरवार, शिवानी धुर्वे, राहुल नागराज, मुकेश इवने युक्ति यादव, जशोदा मेहता, सुमन सराठे, वर्षा पोरते, अनिता पंद्राम सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात मंडी प्रांगण से रैली निकाली गई जो कलेक्टर ऑफिस से गुर्जर बोर्डिंग, तेजाजी चौक, काली माता मंदिर, प्रताप टॉकीज, चांडक चौराहा, नारायण टॉकीज होते हुए अंबेडकर चौक में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदिवासियों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार लवीना घाघरे को महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।


Hriday Bhoomi 24

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.