March 23, 2025 |
Search
Close this search box.

#जानिए क्या कहते हैं सितारे# आज 17 फरवरी का पंचांग और राशिफल#

बता रहे हैं ग्राम सन्यासा के आचार्य पंडित पवनराज दुबे

Hriday Bhoomi 24

13 / 100

#जानिए क्या कहते हैं सितारे, आज 17 फरवरी का पंचांग और राशिफल बता रहे हैं – 

आचार्य पंडित पवन राज दुबे
धर्मशास्त्र, तंत्र शास्त्र, हस्तरेखा एवं ज्योतिषाचार्य
📍 स्थान: कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा
📞 मोबाइल: 9977676153

〰️〰️〰️〰️〰️

🗓️ आज का पंचांग 🗓️

सोमवार, १७ फरवरी २०२५

🔸 सूर्योदय: 🌄 ०७:०१
🔸 सूर्यास्त: 🌅 १८:०८
🔸 चंद्रोदय: 🌝 २३:४५
🔸 चंद्रास्त: 🌜 ११:०४ (१८ फरवरी)
🔸 अयन: 🌖 उत्तरायण
🔸 ऋतु: 🏔️ शिशिर
🔸 शक संवत: १९४६
🔸 विक्रम संवत: २०८१
🔸 मास: फाल्गुन
🔸 पक्ष: कृष्ण
🔸 तिथि: पंचमी (२७:१२ तक)
🔸 नक्षत्र: चित्रा (२९:३४ तक)
🔸 योग: परिघ (२४:०८ तक)
🔸 करण: बव (१०:१८ तक), बालव

〰️〰️〰️〰️〰️

गोचर ग्रह

🔹 सूर्य: 🌟 मकर
🔹 चंद्र: 🌟 कन्या
🔹 मंगल: 🌟 कर्क
🔹 बुध: 🌟 मकर
🔹 गुरु: 🌟 वृषभ
🔹 शुक्र: 🌟 कुंभ
🔹 शनि: 🌟 कुंभ
🔹 राहु: 🌟 मीन
🔹 केतु: 🌟 कन्या

〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 शुभाशुभ मुहूर्त विचार 🔹

✅ अभिजित मुहूर्त: १२:१२ से १२:५८
✅ विजय मुहूर्त: १४:१८ से १५:०३
✅ गोधूलि मुहूर्त: १७:५० से १८:१८

⚠️ राहुकाल: ०८:०० से ०९:३०
⚠️ यमगंड काल: १०:३० से १२:००

〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ नया करने के लिए रहेगा. आपके मन में मानसिक शांति बनी रहेगी. आपको प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. मित्रों के साथ आप कही घूमने फिरने जाने की प्लानिंग करेंगे. आपको अपनी सेहत संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है. आप माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा.

वृषभ🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है. ऑफिस में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा. आप कार्यक्षेत्र में किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी कर सकते हैं. यदि आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे थे, तो उसके लिए भी आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे. भाई व बहनों के साथ रिश्ते बेहतर रहेंगे. आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा.

मिथुन💏 (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि के जातकों को अनावश्यक खर्चों को करने से बचना होगा. आप किसी को धन उधार देने से बचें. आपको अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे. आपको कोई निर्णय सोच समझकर लेने की आवश्यकता है. आपके घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी.

कर्क💮 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातक कार्य क्षेत्र में टीमवर्क के जरिए काम करेंगे, जिससे वह कामों को आसानी से पूरा कर देंगे. आपको किसी पार्टी आदि में जाने का मौका मिल सकता है. प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद-विवाद खड़ा हो सकता है. आपको बिजनेस में अच्छा लाभ मिलेगा, जो आपको खुशी देगा. जीवनसाथी से यदि अनबन चल रही थी, तो आपको उसे सुलझाने की कोशिश करनी होगी. वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी.

सिंह🐅 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं भरा रहने वाला है. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकुलता बढ़ेगी. यदि आपने किसी से धन लिया था, तो उसे भी आप आसानी से चुकता कर सकेंगे. आपको अपने करियर को लेकर कोई निर्णय सोच समझकर लेना होगा. सामाजिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी. आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह नहीं बोलना है. विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में कुछ ढील दे सकते हैं.

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन रुके हुए कामों की पूर्ति करने के लिए रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा. आप कोई बड़ा लक्ष्य पकड़ कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपके ऊपर कामों का दबाव अधिक रहेगा. आप किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी कर सकते हैं. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. आप अपने बिजनेस को विदेशों तक फैलाने के लिए नए आइडिया सोचेंगे.

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा. आप संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. आपके बिजनेस में डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है. परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है. आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की संभावना है.

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नई नौकरी की प्राप्ति के लिए रहेगा. आपका निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी. आप अपने बिजनेस में कोई पार्टनरशिप कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. किसी घर मकान आदि की आप खरीदारी करने जा रहे थे, तो उसमें आपको कोई लोन आदि लेना पड़ सकता है. वरिष्ठ सदस्यों की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे. आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे.

धनु🏹 (ये,यो, भा,भी,भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ खास रहने वाला है. कानूनी मामले आपके लिए समस्या बन सकते हैं. विद्यार्थी किसी नए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी होगी. परिवार में किसी पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है. आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आप अपनी सेहत को बेहतर करने के लिए योग व व्यायाम पर पूरा ध्यान देंगे.

मकर🐊 (भो, जा,जी, खी,खू,खे,खो, गा,गी)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन लेन-देन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा. आप अपने कामों पर पूरा ध्यान दें. व्यापार से जुड़े मामलों में आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है. आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना अच्छा रहेगा. आपकी लापरवाही से आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आपको छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा. घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

कुंभ🏺 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छा प्रमोशन मिलेगा. प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. सामाजिक कार्यक्रमों से आपकी साख चारों ओर फैलेगी. आप अपनी शौक मौज की चीजों पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. जीवनसाथी और आपके बीच बाहरी व्यक्ति के आने के कारण समस्याएं बढ़ेंगी.

मीन🐟 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों को अपने कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे कि उसमें कोई गड़बड़ी न हो सके. उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी. आपकी सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. संतान को पढ़ाई में कोई पुरस्कार मिल सकता है और आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है. आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. रोजगार के लिए परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा.

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌿 आज के उपाय 🌿

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मेष🐐 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ अं अंगारकाय नमः”।
🛕 उपाय – हनुमान जी को लाल चोला अर्पित करें और मसूर दाल का दान करें।

 

🔹 वृषभ🐂 –
💎 रत्न सुझाव – हीरा या ओपल धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ शुक्राय नमः”।
🛕 उपाय – सफेद वस्त्र धारण करें और लक्ष्मी माता को सफेद मिठाई अर्पित करें।

🔹 मिथुन💏 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ बुं बुधाय नमः”।
🛕 उपाय – गौ माता को हरा चारा खिलाएं और हरी मूंग का दान करें।

 

🔹 कर्क💮 –
💎 रत्न सुझाव – मोती धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ सों सोमाय नमः”।
🛕 उपाय – शिवलिंग पर दूध अर्पित करें और चावल का दान करें।

 

🔹 सिंह🐅 –
💎 रत्न सुझाव – माणिक्य धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ घृणिः सूर्याय नमः”।
🛕 उपाय – सूर्यदेव को जल अर्पित करें और गुड़ एवं गेहूं का दान करें।

 

🔹 कन्या👩 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ बुं बुधाय नमः”।
🛕 उपाय – गणेश जी की पूजा करें और हरी सब्जियों का दान करें।

 

🔹 तुला⚖️ –
💎 रत्न सुझाव – ओपल या हीरा धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ शुक्राय नमः”।
🛕 उपाय – देवी लक्ष्मी की पूजा करें और सुगंधित वस्तुएं दान करें।

 

🔹 वृश्चिक🦂 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ अं अंगारकाय नमः”।
🛕 उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें और मसूर दाल का दान करें।

 

🔹 धनु🏹 –
💎 रत्न सुझाव – पुखराज धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ बृं बृहस्पतये नमः”।
🛕 उपाय – पीले वस्त्र धारण करें और गुरु मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं।

 

🔹 मकर🐊 –
💎 रत्न सुझाव – नीलम धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ शनैश्चराय नमः”।
🛕 उपाय – काली उड़द दाल का दान करें और शनिदेव को तेल अर्पित करें।

 

🔹 कुंभ🏺 –
💎 रत्न सुझाव – नीलम या फिरोजा धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ शनैश्चराय नमः”।
🛕 उपाय – शनिदेव की पूजा करें और जरूरतमंद को कंबल दान करें।

 

🔹 मीन🐟 –
💎 रत्न सुझाव – पुखराज धारण करें।
📿 मंत्र – 🕉️ “ॐ गुरवे नमः”।
🛕 उपाय – केसर तिलक करें और केले के पौधे में जल अर्पित करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌿 आज के विशेष उपाय 🌿

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 1. व्यापार में वृद्धि हेतु उपाय –
प्रत्येक बुधवार को गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं। साथ ही, व्यापार स्थल पर लाल धागे में बंधे सात कौड़ियां रखें, इससे व्यापार में बरकत होगी।

🔹 2. पारिवारिक सुख-शांति के लिए उपाय –
सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध और जल अर्पित करें तथा “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा।

🔹 3. नौकरी और प्रमोशन के लिए उपाय –
गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और बेसन से बने मिष्ठान का भोग लगाएं। साथ ही, पीले कपड़े पहनकर कार्यस्थल पर जाएं, यह नौकरी में उन्नति के लिए शुभ रहेगा।

🔹 4. संतान सुख हेतु उपाय –
शुक्रवार के दिन राधा-कृष्ण के मंदिर में सफेद मिठाई चढ़ाएं और छोटी कन्याओं को भोजन कराएं। इससे संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

🔹 5. बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव
शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही, घर के मुख्य द्वार पर सात लाल मिर्ची लटकाएं।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
💎 रत्न सलाह 💎

रत्न धारण करने से पहले उसकी शुद्धता और अनुकूलता की जांच कराना आवश्यक है। कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा में आचार्य पंडित पवन राज दुबे से परामर्श लें, ताकि सही रत्न का चयन किया जा सके और वह आपके लिए शुभ प्रभाव दे।

माणिक (Ruby) – सूर्य ग्रह से संबंधित यह रत्न आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और मान-सम्मान बढ़ाने में सहायक होता है। इसे सही विधि से धारण करने से करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

मोती (Pearl) – चंद्र ग्रह से संबंधित यह रत्न मानसिक शांति, भावनात्मक संतुलन और पारिवारिक सुख बढ़ाने में सहायक होता है। इसे धारण करने से नकारात्मकता दूर होती है और मनोबल बढ़ता है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

💎 रत्न सलाह 💎

सही रत्न धारण करने से पहले उसकी ऊर्जा और प्रभाव का आकलन करवाना आवश्यक है। कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा में आचार्य पंडित पवन राज दुबे से परामर्श लेकर उचित रत्न धारण करें, जिससे वह आपके जीवन में शुभ फलदायक सिद्ध हो।

📞 संपर्क करें: 9977676153

🔹 सटीक ज्योतिषीय मार्गदर्शन एवं समाधान के लिए आज ही संपर्क करें!
🔹 सही रत्न, सही उपाय – जीवन में सुख-समृद्धि का आधार!

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आपका दिन मंगलमय, आनंदमय और सफलतापूर्वक बीते!
🚩 भगवान श्री राम की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता का संचार हो! 🙏🌸
💖 आपके घर-परिवार में सौहार्द, प्रेम और खुशियों की बहार बनी रहे, और हर कार्य में विजय एवं उन्नति प्राप्त हो!
🔱 अच्छे विचार, शुभ कर्म और सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं!

💐 जय श्री राम! 💐

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.