नर्मदापुरम से विशेष रिपोर्ट –
नर्मदा किनारे बसे पावन शहर नर्मदापुरम के दामन पर अब देह व्यापार के छींटे आने लगे हैं। कुछ कालोनियों में चल रहे गलीच धंधे से यह शहर देह व्यापार की नई मंडी बनता दिखाई देता है। इस शहर की कई कॉलोनी में देह का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है।
अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि देह व्यापार करने वालों से पुलिस को मोटी रकम मिलने केे कारण पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी मेहरबान हैं। लोगोंं का कहना है कि आमजन को इसकी खबर है मगर चप्पे-चप्पे की जानकारी रखने वाली पुलिस इससे अनजान क्यों है।
(फाइल फोटो: खबर संबंधी नहीं)