April 19, 2025 |
Search
Close this search box.

#जानिए क्या कहते हैं सितारे : आज 11 मार्च का पंचांग और राशिफल

बता रहे हैं ग्राम सन्यासा के आचार्य पंडित पवनराज दुबे

Hriday Bhoomi 24

🕉️ ॐ भैरवाय नमः 🕉️

🔹 आचार्य पंडित पवन राज दुबे
धर्मशास्त्र, तंत्र शास्त्र, हस्तरेखा एवं ज्योतिषाचार्य
📍 स्थान: कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा
📞 मोबाइल: 9977676153

〰️〰️〰️〰️〰️

🗓️ आज का पंचांग 🗓️

मंगलवार, ११ मार्च २०२५

🔸 सूर्योदय: 🌄 ०६:५५
🔸 सूर्यास्त: 🌅 १८:१८
🔸 चंद्रोदय: 🌝 ०८:४३
🔸 चंद्रास्त: 🌜 २०:१८
🔸 अयन: 🌖 उत्तरायण
🔸 ऋतु: 🏔️ शिशिर
🔸 शक संवत: १९४६
🔸 विक्रम संवत: २०८१
🔸 मास: फाल्गुन
🔸 पक्ष: कृष्ण
🔸 तिथि: द्वादशी (द्वादशी २९:२८ तक)
🔸 नक्षत्र: हस्त (०४:५३ तक)
🔸 योग: ध्रुव (२७:४१ तक)
🔸 करण: बालव

〰️〰️〰️〰️〰️

गोचर ग्रह

🔹 सूर्य: 🌟 मकर
🔹 चंद्र: 🌟 कन्या
🔹 मंगल: 🌟 कर्क
🔹 बुध: 🌟 मकर
🔹 गुरु: 🌟 वृषभ
🔹 शुक्र: 🌟 कुंभ
🔹 शनि: 🌟 कुंभ
🔹 राहु: 🌟 मीन
🔹 केतु: 🌟 कन्या

〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 शुभाशुभ मुहूर्त विचार 🔹

✅ अभिजित मुहूर्त: १२:१५ से १३:०१
✅ विजय मुहूर्त: १४:२२ से १५:०७
✅ गोधूलि मुहूर्त: १७:५९ से १८:३०

⚠️ राहुकाल: १२:०५ से १३:३५
⚠️ यमगंड काल: ०८:०५ से ०९:३५

〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि के जातको को आज कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं. आपको धन संचय करने की योजनाओं पर ध्यान देना होगा. संतान को किसी नये कोर्स की तैयारी के लिए मेहनत अधिक करनी होगी. आपका कोई संपत्ति से संबंधित वाद-विवाद गति पकड़ेगा. आपको किसी से कोई वादा धन को लेकर नहीं करना है.

वृषभ🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों को आज कोई उपहार मिल सकता है. आपको यदि किसी काम को लेकर कुछ चिंता थी, तो वह भी दूर होंगी. राजनीति में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता बढ़ेगी. शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा. आप अपने शत्रुओं पर भी अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से विजय प्राप्त कर सकेंगे. आपके घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है.

मिथुन💏 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातक आज अपने विरोधियों से सतर्क रहे. आपके मन में खुशियां रहेंगी. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होगी. आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है. आपके भाई या बहन के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी. संतान को तरक्की करते देखा आपका मन खुश रहेगा. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है.

कर्क🐅 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों की रुचि आज भगवान के भक्ति में खूब लगेगी. आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामो में कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं. आपको किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आप अपने बिजनेस के कामों को लेकर अपने पिताजी से सलाह मशवरा करेंगे. जो लोग नौकरी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई सूचना सुनने को मिलेगी.

सिंह🐅 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के कामो में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी. आप किसी बचत की योजना में ध्यान लगा सकते हैं. व्यवसाय में आपको कुछ अप्रत्याशित लाभ मिलेगा. परिवार के सदस्य आज किसी मांगलिक उत्सव में जाने की तैयारी करेंगे. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा करने के लिए आप मेहनत अधिक करेंगे. आपको अपनी इन्कम के सोर्स को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देना होगा.

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें आज कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी. दांपत्य जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी. आपको किसी मान सम्मान के मिलने से आपका मन खुश रहेगा. मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आपको किसी काम को समय से निपटाने की आवश्यकता है. आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना पड़े. आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी.

तुला💮 (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों की कोई मन की इच्छा पूरी होगी. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा. विद्यार्थीयों ने पढ़ाई लिखाई में लापरवाही दिखायी, तो आपकी कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं. आपके कुछ खर्च बेतहाशा बढ़ेंगे. जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे. किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आपका मन खुश रहेगा. आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां में दिल बिल्कुल नहीं देनी है.

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मिला-जुला रहने वाला है. आप अपने कामों में कोई परिवर्तन कर सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी. परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए कहीं बाहर जा सकता है. आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप आसानी से पूरा कर सकेंगे. आपको अपनी इन्कम के सोर्स पर पूरा ध्यान देना होगा.

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढ, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है. आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है. संतान की पढ़ाई लिखाई को लेकर आपका मन परेशान रहेगा. आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. आपको कोई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. आपका कोई मित्र आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आएगा.

मकर🐐 (भो, जा,जी, खी,खू,खा, खो, गा,गी)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. किसी नये वाहन की आप खरीदारी कर सकते हैं. आपको बिजनेस में भी बेहतर रिजल्ट मिलेंगे. आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा.

कुंभ⚖️ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा. आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी. घर परिवार में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. आपका कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा. आप अपनी इन्कम को बढ़ाने के सोर्स पर भी पूरा ध्यान देंगे. कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है. आपकी संतान आपके लिए कोई पुरस्कार लेकर आएगी. आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है.

मीन🐟 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातको को आज परिवार के सदस्यों की समस्याओं को अहमियत देनी होगी, तभी आप उन्हें दूर कर सकेंगे. कार्य क्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी खबरें सुनने को मिल सकती है. आपकी अपने बॉस से अच्छी पटेगी. बिजनेस को लेकर भी आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों की साख चारों ओर फैलेगी. विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे.

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌿 आज के उपाय 🌿

🔹 मेष🐐 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – “ॐ भौमाय नमः”
🛕 उपाय – आज के दिन सूर्य को अर्घ्य देने से सफलता प्राप्त होगी।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 वृषभ🐂 –
💎 रत्न सुझाव – हीरा
📿 मंत्र – “ॐ शुक्राय नमः”
🛕 उपाय – घर में सफाई रखें और एक सफेद फूल भगवान श्री विष्णु को अर्पित करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मिथुन💏 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना
📿 मंत्र – “ॐ बुधाय नमः”
🛕 उपाय – आज के दिन तांबे के बर्तन का दान करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 कर्क🐅 –
💎 रत्न सुझाव – मोती
📿 मंत्र – “ॐ चन्द्राय नमः”
🛕 उपाय – चांदी के बर्तन में पानी भरकर घर के किसी भी कोने में रखें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 सिंह🐅 –
💎 रत्न सुझाव – माणिक्य
📿 मंत्र – “ॐ सूर्याय नमः”
🛕 उपाय – सूर्यदेव को अर्घ्य देने से आर्थिक लाभ होगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 कन्या👩 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना
📿 मंत्र – “ॐ बुधाय नमः”
🛕 उपाय – घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 तुला💮 –
💎 रत्न सुझाव – डायमंड
📿 मंत्र – “ॐ शुक्राय नमः”
🛕 उपाय – सफेद रंग के वस्त्र पहनें और मां लक्ष्मी का पूजन करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 वृश्चिक🦂 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – “ॐ भौमाय नमः”
🛕 उपाय – चांदी के बर्तन में दान करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 धनु🏹 –
💎 रत्न सुझाव – हीरा
📿 मंत्र – “ॐ सूर्याय नमः”
🛕 उपाय – किसी अच्छे कार्य में शामिल होकर अपना शुभ कार्य करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मकर🐐 –
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – “ॐ शनि देवाय नमः”
🛕 उपाय – शनिवार के दिन काले तिल का दान करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 कुंभ⚖️ –
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – “ॐ शनि देवाय नमः”
🛕 उपाय – आज के दिन घर में शांति बनाए रखने के लिए कागज पर “ॐ” लिखकर तिजोरी में रखें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मीन🐟 –
💎 रत्न सुझाव – मोती
📿 मंत्र – “ॐ चन्द्राय नमः”
🛕 उपाय – किसी गरीब को भोजन दान करें और सफेद रंग का वस्त्र पहनें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌿 आज के विशेष उपाय 🌿

🔹 1. अपने कार्यों में सफलता पाने के लिए हर सुबह भगवान गणेश का ध्यान करें और उन्हें मोदक अर्पित करें।
🔹 2. घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए हर बुधवार को पत्तियों के पौधों को जल दें।
🔹 3. यदि किसी व्यक्ति की यात्रा में बाधाएं आ रही हैं, तो उस व्यक्ति को अपनी जेब में चांदी की एक छोटी सी मुद्रा रखें।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

💎 रत्न सलाह 💎

उचित रत्न धारण करने से पहले उसकी शुद्धता एवं प्रभाव कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा में आचार्य पंडित पवन राज दुबे से जांच अवश्य कराएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रत्न वास्तविक और लाभकारी है।
यदि कोई विशेष ग्रह दोष हो तो ज्योतिषीय परामर्श के अनुसार उचित रत्न धारण करें, अन्यथा बृहस्पति से संबंधित पुखराज (Yellow Sapphire) या मंगल से संबंधित मूंगा (Coral) धारण करना शुभ रहेगा।

📞 संपर्क करें: 9977676153

🔹 सटीक ज्योतिषीय मार्गदर्शन एवं समाधान के लिए आज ही संपर्क करें!
🔹 सही रत्न, सही उपाय – जीवन में सुख-समृद्धि का आधार!

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आपका दिन मंगलमय, आनंदमय और सफलतापूर्वक बीते!
🚩 भगवान श्री राम की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता का संचार हो! 🙏🌸
💖 आपके घर-परिवार में सौहार्द, प्रेम और खुशियों की बहार बनी रहे, और हर कार्य में विजय एवं उन्नति प्राप्त हो!
🔱 अच्छे विचार, शुभ कर्म और सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं!

💐 जय श्री राम! 💐

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.