April 19, 2025 |
Search
Close this search box.

# जानिए क्या कहते हैं सितारे : आज 10 मार्च का पंचांग और राशिफल

बता रहे हैं ग्राम सन्यासा के आचार्य पंडित पवनराज दुबे

Hriday Bhoomi 24

🕉️ ॐ भैरवाय नमः 🕉️

🔹 आचार्य पंडित पवन राज दुबे
धर्मशास्त्र, तंत्र शास्त्र, हस्तरेखा एवं ज्योतिषाचार्य
📍 स्थान: कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा
📞 मोबाइल: 9977676153

〰️〰️〰️〰️〰️

🗓️ आज का पंचांग 🗓️

सोमवार, १० मार्च २०२५

🔸 सूर्योदय: 🌄 ०६:५५
🔸 सूर्यास्त: 🌅 १८:१८
🔸 चंद्रोदय: 🌝 ०८:४३
🔸 चंद्रास्त: 🌜 २०:१८
🔸 अयन: 🌖 उत्तरायण
🔸 ऋतु: 🏔️ शिशिर
🔸 शक संवत: १९४६
🔸 विक्रम संवत: २०८१
🔸 मास: फाल्गुन
🔸 पक्ष: कृष्ण
🔸 तिथि: एकादशी (एकादशी २९:२८ तक)
🔸 नक्षत्र: उत्तरफाल्गुनी (०४:५३ तक)
🔸 योग: ध्रुव (२७:४१ तक)
🔸 करण: बालव

〰️〰️〰️〰️〰️

गोचर ग्रह

🔹 सूर्य: 🌟 मकर
🔹 चंद्र: 🌟 कन्या
🔹 मंगल: 🌟 कर्क
🔹 बुध: 🌟 मकर
🔹 गुरु: 🌟 वृषभ
🔹 शुक्र: 🌟 कुंभ
🔹 शनि: 🌟 कुंभ
🔹 राहु: 🌟 मीन
🔹 केतु: 🌟 कन्या

〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 शुभाशुभ मुहूर्त विचार 🔹

✅ अभिजित मुहूर्त: १२:१५ से १३:०१
✅ विजय मुहूर्त: १४:२२ से १५:०७
✅ गोधूलि मुहूर्त: १७:५९ से १८:३०

⚠️ राहुकाल: १२:०५ से १३:३५
⚠️ यमगंड काल: ०८:०५ से ०९:३५

〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि के जातकों को आज कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी, उन्हें किसी काम के लिए कोई सम्मान भी प्राप्त हो सकता है। भगवान पर आपको भरोसा रखना होगा, तभी आपके सभी काम पूरे होंगे। आपको लोगों का पूरा साथ मिलेगा। संतान को किसी मनचाहे कोर्स में दाखिला मिल सकता है। आपके घर के नये मेहमान का आगमन हो सकता है। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम को करने की तैयारी कर सकते हैं।

वृषभ🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके मन में खुशियां भरपूर रहेंगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं। आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति होगी। सामाजिक कार्यक्रमों में आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपका मन आज भगवान की भक्ति में खूब लगेगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी।

मिथुन👩 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों को आज कामों को लेकर टेंशन रहेगी। आपके ऊपर काम अधिक रहेंगे। विद्यार्थियों ने यदि पढ़ाई लिखाई में लापरवाही की तो बाद में उनकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप कुछ नई जगह घूमने जाएंगे। आपका बिजनेस में भी आपको अच्छा धन लाभ मिलने से खुशी होगी।

कर्क🐅 (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपकी सभी योजनाएं सफल रहेंगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति होने से उनका मन खुश रहेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपको किसी से कोई वादा सोच समझ कर कहनी होगी।

सिंह🐱 (मा, मी, मू, में, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत व ईमानदारी से काम करने के लिए रहेगा। विद्यार्थी अपने ज्ञान में बढ़ाने का कोई भी मौका हद से जाने नहीं देंगे। आपको सगे संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को लेकर यदि लापरवाही करेंगे, तो पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको काम के प्रति टेंशन अधिक रहेगी। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन रोजगार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपने भोजन में अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे। सिंगल लोगों की उनके साथी से मुलाकात होगी। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आपका अपने किसी मित्र से चल रहा लड़ाई झगड़ा भी बातचीत के जरिए दूर होगा। आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों का कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आज आपकी कुछ नई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी। आपका धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी होगी। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आगे आएंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को यदि अपने कामों में को करने में कुछ कठिनाई आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको किसी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपकी समस्याएं बढ़ेगी। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको रुके हुए कामों में सफलता मिलेगी। जीवन में आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। आपको किसी नए पद के मिलने से परिवार में के सदस्य भी खुश रहेंगे। आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है।

मकर🐏 (भो, जा,जी, खी,खू,खे,खो, गा,गी)
मकर राशि के जातक अपने कामों से लोगों को खुश रखेंगे। आप अपने घर के कामों को भी पूरा करने के लिए पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। कोई सरकारी काम यदि रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। आपको परिवार में संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले।

कुंभ⚖️ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों को अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा। आपकी कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। माता-पिता आपको काम को लेकर कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। आप आज छोटी-छोटी बातों पर नाराजगी दिखाएंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज रहेंगे। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने लेकर जाने की योजना बना सकते हैं।

मीन🐟 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों को किसी कानूनी मामले से छुटकारा मिलेगा, क्योंकि फैसला उनके पक्ष में आ सकता है। आपका मन आज किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। आप अपने कामों को लेकर थोड़ा सावधानी बरते, क्योंकि जल्दबाजी के कारण आप कोई गड़बड़ी कर सकते हैं। आप दिल की बजाय दिमाग से निर्णय लेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌿 आज के उपाय 🌿

🔹 मेष🐐 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – “ॐ अंग्रिणे नमः”
🛕 उपाय – किसी शुभ काम की शुरुआत से पहले भगवान गणेश का पूजन करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 वृषभ🐂 –
💎 रत्न सुझाव – हीरा
📿 मंत्र – “ॐ श्रीं नमः”
🛕 उपाय – मंगलवार के दिन उबले हुए चने दान करें और गाय को हरा चारा खिलाएं।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मिथुन👩 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना
📿 मंत्र – “ॐ ह्लीं”
🛕 उपाय – किसी पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाकर 7 बार ‘ॐ बृं बृं बृं’ मंत्र का जाप करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 कर्क🐅 –
💎 रत्न सुझाव – मोती
📿 मंत्र – “ॐ शं चंद्रमसे नमः”
🛕 उपाय – घर के दक्षिणी हिस्से में नमक का दीपक जलाएं और जल में ताजे फूल डालकर नदियों में विसर्जित करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 सिंह🐱 –
💎 रत्न सुझाव – माणिक
📿 मंत्र – “ॐ सूर्याय नमः”
🛕 उपाय – सूर्यास्त के समय 108 सूरजमुखी के फूलों का अर्पण करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 कन्या👩 –
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – “ॐ ब्रं ब्रं ब्रं”
🛕 उपाय – गुरुवार के दिन रात्रि को 11 दीपकों का पूजन करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 तुला⚖️ –
💎 रत्न सुझाव – हीरा
📿 मंत्र – “ॐ शं शनैश्चराय नमः”
🛕 उपाय – शनिवार को काले तिल, तेल और उड़द की दाल का दान करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 वृश्चिक🦂 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – “ॐ कालभैरवाय नमः”
🛕 उपाय – प्रतिदिन रात्रि को 5 बार “ॐ कालरात्रि” मंत्र का जाप करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 धनु🏹 –
💎 रत्न सुझाव – पुखराज
📿 मंत्र – “ॐ ब्रह्मा विष्णु महेश्वराय नमः”
🛕 उपाय – किसी दानपात्र में सोने के सिक्के दान करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मकर🐏 –
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – “ॐ शनैश्चराय नमः”
🛕 उपाय – सर्दियों में सूर्योदय से पूर्व ताजे जल का अभिषेक करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 कुंभ⚖️ –
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – “ॐ शं शनि देवाय नमः”
🛕 उपाय – शनिवार को काले तिल और तेल का दान करें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मीन🐟 –
💎 रत्न सुझाव – हिना
📿 मंत्र – “ॐ देवेश्वराय नमः”
🛕 उपाय – मछलियों को आटा और गुड़ का आहार दें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌿 आज के विशेष उपाय 🌿

🔹 1. किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले भगवान गणेश का पूजन करें, ताकि विघ्नों से मुक्त रहें।

🔹 2. घर के मुख्य दरवाजे पर ताजे फूलों का हार लटकाएं, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।

🔹 3. प्रतिदिन सूर्य देव को जल चढ़ाने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि का वास होगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

💎 रत्न सलाह 💎

उचित रत्न धारण करने से पहले उसकी शुद्धता एवं प्रभाव कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा में आचार्य पंडित पवन राज दुबे से जांच अवश्य कराएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रत्न वास्तविक और लाभकारी है।
यदि कोई विशेष ग्रह दोष हो तो ज्योतिषीय परामर्श के अनुसार उचित रत्न धारण करें, अन्यथा चंद्रमा से संबंधित पन्ना (Emerald) या सूर्य से संबंधित माणिक (Ruby) धारण करना शुभ रहेगा।

📞 संपर्क करें: 9977676153

🔹 सटीक ज्योतिषीय मार्गदर्शन एवं समाधान के लिए आज ही संपर्क करें!
🔹 सही रत्न, सही उपाय – जीवन में सुख-समृद्धि का आधार!

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आपका दिन मंगलमय, आनंदमय और सफलतापूर्वक बीते!
🚩 भगवान श्री राम की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता का संचार हो! 🙏🌸
💖 आपके घर-परिवार में सौहार्द, प्रेम और खुशियों की बहार बनी रहे, और हर कार्य में विजय एवं उन्नति प्राप्त हो!
🔱 अच्छे विचार, शुभ कर्म और सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं!

💐 जय श्री राम! 💐

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.