#जानिए क्या कहते हैं सितारे : आज 28 मार्च का पंचांग और राशिफल
बता रहे हैं ग्राम सन्यासा के आचार्य पंडित पवनराज दुबे
आज 28 मार्च 2025 को सभी राशियों के जातकों के लिए यह दिन मिला जुला रहेगा। कुछ जाति के जातकों को धन लाभ रोजगार लाभ की संभावना है तो कुछ को कोर्ट कचहरी मुकदमों में सफलता मिलेगी। मगर कुछ राशियों के जातकों को सावधान भी रहना है।
🕉️ ॐ भैरवाय नमः 🕉️
🔹 आचार्य पंडित पवन राज दुबे
धर्मशास्त्र, तंत्र शास्त्र, हस्तरेखा एवं ज्योतिषाचार्य
📍 स्थान: कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा
📞 मोबाइल: 9977676153
〰️〰️〰️〰️〰️
🗓️ आज का पंचांग 🗓️
शुक्रवार, २८ मार्च २०२५
🔸 सूर्योदय: 🌄 ०६:२६
🔸 सूर्यास्त: 🌅 १८:३६
🔸 चंद्रोदय: 🌝 ०५:२६
🔸 चंद्रास्त: 🌜 १७:३४
🔸 अयन: 🌖 उत्तरायण
🔸 ऋतु: 🏔️ वसंत
🔸 शक संवत: १९४६
🔸 विक्रम संवत: २०८१
🔸 मास: चैत्र
🔸 पक्ष: कृष्ण
🔸 तिथि: चतुर्दशी (पूर्ण रात्रि)
🔸 नक्षत्र: पूर्वाभाद्रपद
🔸 योग: सिद्धि
🔸 करण: विष्टि (पहला करण), शकुनि (दूसरा करण)
〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रह ॥
🔹 सूर्य: 🌟 मीन
🔹 चंद्र: 🌟 कुंभ
🔹 मंगल: 🌟 कर्क
🔹 बुध: 🌟 मीन
🔹 गुरु: 🌟 वृषभ
🔹 शुक्र: 🌟 कुंभ
🔹 शनि: 🌟 कुंभ
🔹 राहु: 🌟 मीन
🔹 केतु: 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 शुभाशुभ मुहूर्त विचार 🔹
✅ अभिजित मुहूर्त: १२:०७ से १२:५६ तक
✅ विजय मुहूर्त: ०२:१० से ०३:०३ तक
✅ गोधूलि मुहूर्त: १२:०१ से १३:३७ तक
⚠️ राहुकाल: १०:५२ से १२:२३ तक
⚠️ यमगंड काल: १५:३४ से १७:०५ तक
🗓️ आज का राशिफल 🗓️
🐐🐂💏💮🐅👩
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि के जातक आज किसी नए काम को करने की योजना बना सकते हैं. जो लोग नौकरी में बदलाव के लिए सोच रहे हैं, तो वह कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा. कार्य क्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा. आप माताजी को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं. आप अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करेंगे.
वृषभ🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों के मन में उत्साह बना रहेगा. आप कार्यक्षेत्र में लोगों से आसानी से काम निकलवाने की कोशिश करेंगे, लेकिन परिवार का कोई सदस्य आपके मन को ठेस पहुंचा सकता है. आपको किसी कानूनी मामले में यदि लंबे समय से समस्या आ रही थी, तो उसमें भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आपके सामने कुछ अनचाहे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए करने पड़ेंगे.
मिथुन💏 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों की इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी. आप यदि कोई काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी. राजनीति में किए गए प्रयास आपके लिए बेहतर रहेंगे. आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे और संतान किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकती है.
कर्क💮 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. आपको किसी छोटी नौकरी का ऑफर आ सकता है. सिंगल लोगों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्य तुरंत मंजूरी दे सकते हैं. आपको अपने बिजनेस में योजनाओं के साथ-साथ कुछ नए उपकरणों पर भी पूरा ध्यान देना होगा. आपको अपने किसी पुराने मित्र की याद सता सकती है.
सिंह🐅 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों को किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा. आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको लेनदेन बहुत ही सावधानी से करना होगा. आपके शत्रु भी प्रबल रहेंगे. आप अपने कामों में मेहनत तो पूरा करेंगे, लेकिन आपको फल मिलने में समस्या अवश्य आएगी. आपको यदि कोई शारीरिक समस्या हो, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें.
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है. गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के मन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. आपको पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा. जो विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में ढील देंगे, उन्हें परीक्षा में अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी. आपकी संतान अपनी मनमर्जी चलाएगी, जिस कारण उनकी समस्याएं बढ़ेंगी. आपको अपने पुराने लेनदेन से समस्या आ सकती है.
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के रोजगार में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी. आपको कामों में कठिनाइयां अधिक रहने से आपका मन परेशान रहेगा. आपको किसी विशेष काम को लेकर अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आप किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं. आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को सामाजिक सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. आपके कुछ नया करने के प्रयास रंग लाएंगे. घर परिवार में भी चल रही समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करेंगे, जिससे घर में शांति भरा माहौल रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है. आप अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचें.
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. विदेशों में पढ़ाई करने की सोच रहे विद्यार्थियों को कोई स्कॉलरशिप मिल सकती है. आपके अधिकारी भी आपके कामों को लेकर आपको कोई सलाह दे सकते हैं. आप जीवनसाथी व परिवार के सदस्यों को लेकर किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं. आपकी खान-पान की आदत के कारण कोई पेट संबंधित समस्या बढ़ सकती है.
मकर🐊 (भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी)
मकर राशि के जातकों के लिए दिन आय और व्यय की तुलना में बेहतर रहने वाला है. धार्मिक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी. आपको अपने आस-पड़ोस में मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा. आपको किसी को धन उधार बहुत ही सोच विचार कर देना होगा. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है. विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलती दिख रही है.
कुंभ🏺 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के कामों में यदि कुछ बाधाएं आ रही थीं, तो वह भी दूर होगी. किसी नई नौकरी को करने की आपकी इच्छा जागृत हो सकती है. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिसमें आप पुराने गिले-शिकवे ना उखाड़ें. आपके कुछ नए विरोधी खड़े हो सकते हैं. आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों की इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. आपके कामों में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं. किसी नए भूमि, वाहन आदि की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा. यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है. आप अपनी बुद्धि व विवेक से कुछ ऐसे निर्णय लेंगे, जिनको देखकर कार्यक्षेत्र में लोग भी हैरान रहेंगे. आपको अपने जरूरी कामों को आज पर टालने से बचना होगा.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🌿 आज के उपाय 🌿
🔹 मेष🐐
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – 🕉️ अं अंगारकाय नमः 🕉️
🛕 उपाय – हनुमान मंदिर में सिंदूर चढ़ाएं और गुड़-चना का भोग लगाएं.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 वृषभ🐂
💎 रत्न सुझाव – हीरा / ओपल
📿 मंत्र – 🕉️ श्रीं शुक्राय नमः 🕉️
🛕 उपाय – श्री लक्ष्मी जी को सफेद फूल अर्पित करें और मिश्री का दान करें.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 मिथुन💏
💎 रत्न सुझाव – पन्ना
📿 मंत्र – 🕉️ बुं बुधाय नमः 🕉️
🛕 उपाय – हरे मूंग का दान करें और तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 कर्क💮
💎 रत्न सुझाव – मोती
📿 मंत्र – 🕉️ सोम सोमाय नमः 🕉️
🛕 उपाय – शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं और चावल का दान करें.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 सिंह🐅
💎 रत्न सुझाव – माणिक
📿 मंत्र – 🕉️ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः 🕉️
🛕 उपाय – सूर्योदय के समय सूर्यदेव को जल अर्पित करें और गुड़ का दान करें.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 कन्या👩
💎 रत्न सुझाव – पन्ना
📿 मंत्र – 🕉️ बुं बुधाय नमः 🕉️
🛕 उपाय – गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और हरे वस्त्र का दान करें.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 तुला⚖️
💎 रत्न सुझाव – हीरा / ओपल
📿 मंत्र – 🕉️ श्रीं शुक्राय नमः 🕉️
🛕 उपाय – माँ दुर्गा को लाल चूड़ियां चढ़ाएं और सफेद मिठाई का भोग लगाएं.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 वृश्चिक🦂
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – 🕉️ अं अंगारकाय नमः 🕉️
🛕 उपाय – हनुमान जी को गुड़-चना चढ़ाएं और लाल वस्त्र धारण करें.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 धनु🏹
💎 रत्न सुझाव – पुखराज
📿 मंत्र – 🕉️ बृं बृहस्पतये नमः 🕉️
🛕 उपाय – भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें और चने की दाल दान करें.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 मकर🐊
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – 🕉️ शं शनैश्चराय नमः 🕉️
🛕 उपाय – पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें और काली तिल का दान करें.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 कुंभ🏺
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – 🕉️ शं शनैश्चराय नमः 🕉️
🛕 उपाय – हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाएं और उड़द दाल का दान करें.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 मीन🐳
💎 रत्न सुझाव – पुखराज
📿 मंत्र – 🕉️ बृं बृहस्पतये नमः 🕉️
🛕 उपाय – केले के पेड़ में जल चढ़ाएं और पीले वस्त्र धारण करें.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🌿 आज के विशेष उपाय 🌿
🔹 1. किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं, इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और ग्रह दोषों का निवारण होगा।
🔹 2. सुबह उठकर जल में गंगाजल मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें, इससे सफलता और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
🔹 3. घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और केसर का छिड़काव करें, इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
💎 रत्न सलाह 💎
उचित रत्न धारण करने से पहले उसकी शुद्धता एवं प्रभाव कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा में आचार्य पंडित पवन राज दुबे से जांच अवश्य कराएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रत्न वास्तविक और लाभकारी है।
यदि कोई विशेष ग्रह दोष हो तो ज्योतिषीय परामर्श के अनुसार उचित रत्न धारण करें, अन्यथा मंगल से संबंधित मूंगा (Coral) या बुध से संबंधित पन्ना (Emerald) धारण करना शुभ रहेगा।
📞 संपर्क करें: 9977676153
🔹 सटीक ज्योतिषीय मार्गदर्शन एवं समाधान के लिए आज ही संपर्क करें!
🔹 सही रत्न, सही उपाय – जीवन में सुख-समृद्धि का आधार!
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
✨ आपका दिन मंगलमय, आनंदमय और सफलतापूर्वक बीते! ✨
🚩 भगवान श्री राम की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता का संचार हो! 🙏🌸
💖 आपके घर-परिवार में सौहार्द, प्रेम और खुशियों की बहार बनी रहे, और हर कार्य में विजय एवं उन्नति प्राप्त हो!
🔱 अच्छे विचार, शुभ कर्म और सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं!
💐 जय श्री राम! 💐
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️