March 15, 2025 |
Search
Close this search box.

खेल पुरस्कार के लिए अंतिम तिथि घोषित

31 जुलाई तक कराएं अपना पंजीयन

Hriday Bhoomi 24

15 / 100

हरदा/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा म.प्र. खेल पुरस्कार-2024 अंतर्गत एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन 15 जून से 31 जुलाई, 2024 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं।

खेल और युवा कल्याण के नवीन “पुरस्कार नियम-2021’’ के अनुसार विगत 5 वर्षों 1 अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2024 में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। साहसिक खेल समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित खेल के लिये भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। पुरस्कार के लिये पात्रता, पुरस्कार राशि एवं अन्य शर्तें विभागीय वेबसाइट http://dsywmp.gov.in/ पर उपलब्ध हैं। आवेदन विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक https://anudan.dsywmp.gov.in/ अथवा प्ले-स्टोर से खेल और युवा कल्याण के “Anudan” एप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पंजीयन क्रमांक अंकित आवेदन की प्रति के साथ खेल प्रमाण-पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय या फिर संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में 31 जुलाई, 2024 तक जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन-पत्र खेल पुरस्कार के लिये मान्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिये आवेदक संचालनालय खेल और युवा कल्याण तात्याटोपे स्टेडियम और निकटतम जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय में सम्पर्क करें।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.