हरदा/ डिप्लोमा इंजीनियरिंग में सत्र 2024- 25 में प्रवेश हेतु तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने प्रथम चरण की समय सारणी घोषित कर दी है। प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा ने बताया कि समय सारणी अनुसार दसवीं उत्तीर्ण किए हुए विद्यार्थी 17 जुलाई रात्रि 11ः45 बजे तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि के बाद ऑनलाइन सत्यापित उम्मीद्वारों के लिये रजिस्ट्रेशन में केवल एक बार सुधार की सुविधा 18 से 19 जुलाई की रात्रि 11ः45 बजे तक रहेगी। इसी प्रकार इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन कर लॉक करने की सुविधा 2 जुलाई से 21 जुलाई रात्रि 11ः45 बजे तक रहेगी। जारी समय सारणी अनुसार कॉमन मेरिट सूची एवं बीपीएल अथवा चतुर्थ श्रेणी कट ऑफ सूची 22 जुलाई को उपलब्ध होगी तथा ऑनलाइन आवंटन पत्रों की उपलब्धता, आवंटित संस्था में उपस्थिति तथा आवंटित संस्था में मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश की प्रक्रिया 27 जुलाई से 5 अगस्त 2024 की शाम 5 बजे तक होगी। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए छात्र शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय हरदा में संपर्क कर सकते हैं।