(फाईल फोटो)
हरदा। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में खिरकिया के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अशोक कुमार डेहरिया की उपस्थिति में कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी प्रशांत सिंह कुशवाह एवं पुलिस टीम द्वारा किल्लौद एचपी गैस एजेन्सी संचालक के वॉर्ड 4 मस्जिद रोड खिरकिया स्थित निवास का निरीक्षण किया गया।
मौके पर कुल 55 घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर भंडारित पाए जाने पर जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया। टीम द्वारा जप्त किए गए सिलेंडर का अनुमानित बाजार मूल्य 1,08,950 रुपए है। प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन होने पर अनावेदक कविता अग्रवाल एवम योगेश अग्रवाल के विरुद्ध थाना छीपाबड़ में देर रात को प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई गई।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.