गजेंद्र सिंह राजपूत, स्टेट हेड हृदयभूमि
देवास जिला कलेक्टर के निर्देश पर डबल चौकी क्षेत्र में रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कार्रवाई की गई है। खनिज अधिकारी रश्मि पांडे ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रेत का अवैध परिवहन करते 30 डंपर जप्त किए। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से खनिज माफिया में हड़कंप मच गया है।
बड़ी कार्रवाई –
जानकारी के अनुसार माइनिंग अधिकारी रश्मि पांडे ने डबल चौकी थाना क्षेत्र में रेत के ओवरलोड 19 डंपर डबल चौकी थाने की अभिरक्षा में खड़ा कराया। वहीं शेष 11 डंपर कन्नौद थाने में खड़े कराए। इस बड़ी कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया है।
माफिया ने छिपाए डंपर –
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर जैसे ही रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई, डंपर मालिक इंदौर शहर के तरफ चलने वाले रेत के ओवरलोड वाहन छिपाते दिखाई दिए।
मुहिम की निरंतरता –
बहरहाल अब देखना यह है कि रोजाना सीहोर जिले से सैकड़ो की संख्या में निकाले जा रहे रेत के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जिलाधीश द्वारा अभियान चला कर अवैध परिवहन रुकवाया जाएंगा।