इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता श्रीमती माधवी राजे सिंधिया के निधन पर नर्मदापुरम पत्रकार संघ ने शोक व्यक्त किया है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि समाचार बेहद दुखद है। उन्होंने सिंधिया राजघराने में हुई इस अपूरणीय क्षति पर ईश्वर से प्रार्थना की कि मृतात्मा को प्रभु अपने श्रीचरणों में स्थान देकर शोकाकुल परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें।