अन्य जिलों में शराब माफिया पर लगाम, हरदा में बेफिक्र आबकारी विभाग
मनमाने रेट पर बिक रही है अंग्रेजी शराब
हृदयभूमि हरदा।
मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में आबकारी विभाग द्वारा नकेल कसने से शराब माफिया मनमाने भाव पर बिक्री नहीं कर पा रहा है। वहीं दूसरी ओर हरदा जिले में अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतल मनमाने भाव पर बिक रही है।
सतना में तीन दुकानों पर प्रकरण कायम
सतना जिले में ऐसी शिकायत सामने आने पर विभाग ने तीन दुकानों पर प्रकरण कायम कर ठेकेदार की मनमानी पर रोक लगाई है। मगर हरदा जिले में सारा घोलमाल चल रहा है। विभाग की हरी झंडी से बेफिक्र होकर शराब दुकानों पर प्रिंटेड अधिकतम दरों से अधिक पर माल बेचा जाता है। यहां मांगने पर जो बिल दिया जाता है वह भी क्लियर न लिखे जाने से विक्रेता अपना पल्ला झाड़ लेता है।