प्रदीप शर्मा संपादक हृदयभूमि
हालिया लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार देख खीजे हुए कुछ नेताओं और दलों ने एक बेहूदा दाव चला है। अब उनके इशारे पर किसी नकलची को भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने की कोशिश की जाएगी। इस फेर में वह भूल गए कि ऐसा करके वे प्रधानमंत्री के गरिमामय पद का मजाक बना रहे हैं।
अभी जो खबरें सामने आ रहीं हैं उससे पता चलता है कि चुनाव में आम आदमी पार्टी से जुड़े राजस्थान गंगानगर निवासी मिमिक्री कलाकार श्याम रंगीला को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने निर्दलीय उतारने की तैयारी की जा रही है। यह श्याम रंगीला वहां कौन सा तीर मारेंगे इसका फैसला तो जनता-जनार्दन करेगी, मगर ये महोदय मोदी की नकल उतारकर मजाक उड़ाने का प्रयास खूब करेंगे।
ये महाशय ऐसा पूर्व में भी कर चुके हैं, जब टाइगर रिजर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेर लाए जाने का स्वागत किया था। तब इन्होंने प्रधानमंत्री की वेशभूषा में हूबहू नकल कर रूलिंग पीएम का मजाक उड़ाया था। तब वन्य कानून का उल्लंघन करने के आरोप में इन्हें वन विभाग का नोटिस भी मिला था। अब ये चुनाव में भी ऐसा खेल खेलने की जुगत भिड़ा रहे हैं।