हरदा/ आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न होगा। लोकसभा निर्वाचन के लिये विधानसभा 134 टिमरनी में 40 मतदान केन्द्रों को शेडो एरिया के रूप में चिन्हित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि इन शेडो एरिया में मोबाइल के नेटवर्क नहीं होने के कारण मतदान से संबंधित विभिन्न जानकारियों की प्रदायगी के लिये 40 कर्मचारियों को रनर के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि इनमें 34 रनर्स को पुलिस कंट्रोल रूम में वायरलेस सेट प्रदाय कर आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। शेष 6 रनर्स को मतदान केन्द्र पर ही वायरलेस सेट प्रदाय कर उसके संचालन हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।