February 17, 2025 |
Search
Close this search box.

प्रधान समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का हुआ परिचय

Hriday Bhoomi 24

12 / 100

हृदयभूमि, हरदा।

स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में आदिवासी परधान समाज के भगवान हीरसुखा पाटालीर के  जन्मोत्सव अवसर पर प्रधान समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इसमें समाज के 148 युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभाशाली युवक युवतियों को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ धरती के प्रथम संगीत गुरु हीरा सुखा का पूजन (गोगो पाठ) कर महुआ माला अर्पित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परधान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुठवाल के.पी. प्रधान, विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राकेश परते, डॉ. अशोक मसकोले पूर्व विधायक निवास एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा की गई। तेलंगाना से आई महिला टीम द्वारा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बसंत कबडे, जिलाध्यक्ष नर्मदापुरम बादामीलाल आहके, जिलाध्यक्ष बैतूल अशोक मसकोले, जिलाध्यक्ष हरदा रामभरोस भलाबी, संजय प्रधान, जय किशन मरकाम, नागेश परते, नानक राम उईके, गौतम धुर्वे, अनिल परते, शुभम इवने, सौरभ भलावी, अजय तुमराम, अशोक मसकोले, ललित परधान, दिनेश प्रधान, महेश भलावी, रेखा मसकोले, शिल्पा प्रधान, सुषमा प्रधान, मनुबाई परते, ममता प्रधान, किरण कुमरे, सहित मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, व तेलंगाना चार राज्यों के पदाधिकारी व समाजिक कार्यकर्ता साथी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धनसिंह भलावी एवं हरपाल धुर्वे द्वारा किया गया।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.