हृदयभूमि, हरदा।
जिले की टिमरनी तहसील स्थित ग्राम भादोगांव के गौमुखमठ के महंत महामंडलेश्वर ओमकार दास महाराज ने अपने कृपापत्र शिष्य मनोहरदास को मठ में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया।
संतों की उपस्थिति में बनाया उत्तराधिकारी –
गत 19 जनवरी 2025 को उन्होंने अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजे काठीया 12 भाई डांडिया खालसा कुंभ खाकी अखाड़ा निर्वाणी अंतर्गत संत समाज की उपस्थिति एवं खाकी अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, दिगम्बर अखाड़ा, तेरह भाई त्यागी, बारह भाई डांडिया,चतुर संप्रदाय, डकोर खालसा पहाड़ी बाबा खालसा, मोर कुटी खालसा, सुदामा कुटी खालसा, लाल तुरंगी खालसा आदि संत संप्रदाय की उपस्थिति में अपने शिष्य मनोहरदास कठिया को चादर ओढ़ाकर अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। अब वे नए महंत के रूप में गौमुख मठ के मठाधीश होंगे।
मठ की परंपरा बढ़ाएंगे नए महंत-
ज्ञात हो कि बाबा वनखंडीदास के बाद, रणछोड़दास, धीरमदास, भगवतीदास, प्रेमदास, गुरु शालिग्रामदास एवं ओंकारदास हुए हैं। महंत शालिगराम दास के समय गौमुख मठ ने बहुत उन्नति की एवं देश विदेश में अनेकों शिष्य एवं अनुयायी हुए हैं। अब सातवें महंत केमनोहर दास गौमुख मठ का कार्यभार संभालेंगे। वे मूलतः उत्तराखंड के निवासी हैं। वे गौमुख मठ भादोंगांव व प्रेमदास लक्ष्मीनारायण मंदिर टिमरनी की बागडोर संभालेंगे।