हरदा। जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन मे रहटगांव थाना प्रभारी ने बरसात में बाढ़ की संभावना देखते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम दुधकच्छ, फुलड़ी, सिरकम्बा में नदी पुल, रपटे, पुलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरी सावधानी बरतने हेतु दिशा निर्देश दिये।