अमित बिलै, हरदा। प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल स्थित मंत्रालय में सौजन्य भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री यादव को गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया। इसके साथ ही समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी और मूंग की खरीदी लिमिट प्रति एकड़ बढ़ाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री पटेल ने हरदा विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की।