शासन की योजनाओं का लाभ ले आगे बढ़ें छात्राएं : रजनी वर्मा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह आयोजित
हरदा। म.प्र अजाक्स जिला हरदा एवं एससी/एसटी विकास परिषद की महिला टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शासकीय सेवा क्षेत्रों, सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 100 से अधिक मातृ शक्तियों एवम 50 छात्राओं का स्मृतिचिन्ह, पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री रजनी वर्मा संयुक्त कलेक्टर हरदा, कार्यक्रम की अध्यक्षता अजाक्स जिलाध्यक्ष व परिषद की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा की गई वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. संगीता बिले प्राचार्य, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा, श्रीमती सीमा ओनकर संकुल प्राचार्य हंडिया, श्रीमती रजनी परते सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती सरिता तोमर प्राचार्य डॉ. भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा रही। कार्यक्रम का संजोयन श्रीमती कृष्णा ठाकुर प्राचार्य नीमगांव, श्रीमती अनिता दमाडे जिलाध्यक्ष एससी/एसटी परिषद एवं श्रीमती ज्योति परते द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रजनी वर्मा ने समाज की छात्राओ के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाकर योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्ष सीमा निराला ने कहा कि हमें लड़कियों को पढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना बहुत आवश्यक है क्योंकि जब लड़कियां पढ़ेंगी तभी सशक्त होंगी और परिवार व समाज का विकास होगा।
इस अवसर पर श्रीमती सेवंती ओनकर , श्रीमती मीना उमरिया, श्रीमती रेखा मसकोले, श्रीमती चंद्रा शाह, श्रीमती किरण बामने , श्रीमती सुमन सराठिया, श्रीमती माधुरी ईवने, श्रीमती प्रमिला धोत्रे , श्रीमती मधु उइके, श्रीमती दिव्या इवने , श्रीमती अनीता तुमराम, श्रीमती रेखा ध्रुवे, श्रीमती बॉबी डांगरे, श्रीमती जिया धुर्वे, श्रीमती लता सांवले, श्रीमती मधु उईके, सुश्री सेवंती पचौरे, श्रीमती शुभश्री उइके, श्रीमती रेखा चौहान, श्रीमती राधा धोत्रे, श्रीमती रेखा बिलारे, श्रीमतीआशा बिलारे, श्रीमती इमरती सातनकर, श्रीमती प्रीति लाजिवाल, श्रीमती रेशमनागले, श्रीमती आमा दूधे, श्रीमती शशि दमाड़े, श्रीमती अर्चना चैरसिया, श्रीमती मनोरमा सातनकर,सहित संपूर्ण जिले से आईं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों से बड़ी संख्या में नारी शक्ति पधारी समस्त मातृशक्तियों का सम्मान किया गया जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नारी शक्तियों सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। विदित हो कि संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मंच पर केवल मातृ शक्तियां ही मंचासीन रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा ठाकुर एवं श्रीमती मीरा उमरिया द्वारा किया गया।