हरदा में प्राणघातक हमले के आरोपी की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित
आरोपी को पकड़वाने या सूचना देने पर मिलेगा ईनाम
हरदा 19 दिसम्बर 2023/ पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने थाना सिविल लाइन हरदा के अपराध क्रमांक 497/22 मल्हार मंदिर के पास प्राणघातक हमले के प्रकरण में फरार आरोपी सुशांत मिश्रा निवासी हरदा की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। इनाम की यह राशि उस व्यक्ति को दी जाएगी जो कि फरार आरोपी सुशांत मिश्रा की गिरफ्तारी के लिये जरूरी सूचना पुलिस को देगा। इनाम के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का होगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।