बेटी के हौसले को सलाम, पिता के निधन पर दी मुखाग्नि
इटारसी के सुनील पांडे अल्लू सर का बीमारी पश्चात निधन
खबर -प्रमोद जी पगारे इटारसी से साभार
इस जमाने की बेटियां भी अदभुत हौसला रखकर वह सारे फर्ज निभा लेती हैं जो बेटों के हिस्से में माने जाते हैं। कुछ ऐसा ही नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक सुनील पांडे अल्लू सर की बेटी अन्नपूर्णा ने करके अपना दायित्व निभाया। लंबी बीमारी के बाद दिवंगत हुए स्व. पांडे अल्लू सर को उनकी पुत्री अन्नपूर्णा ने भारी मन से मुखाग्नि देकर उनकी पार्थिव देह को पंचतत्व में अर्पित किया। यह देखकर उपस्थित लोगोंं की आंखें भर आईं।
नगर के प्रतिष्ठित कोचिंग क्लास संचालक एवं जाने-माने शिक्षक सुनील पांडे अल्लू सर का बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा में किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शुभचिंतक एवं उनके छात्र मौजूद थे।
शांतिधाम में आयोजित शोक सभा में सर्वब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने कहा कि समाज ने एक महत्वपूर्ण शिक्षक और समाजसेवी खो दिया है। उन्होंने कहा कि इटारसी शहर में सैकड़ो बच्चों को उन्होंने शिक्षा की रोशनी दी जो आज बड़े-बड़े पदों पर विराजित हैं।
इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। थाना प्रभारी गौरव बुंदेला, जीआरपी थाना प्रभारी रामसनेह चौहान, सहायक उप निरीक्षक संजय रघुवंशी, पूर्व एसडीओ पुलिस उमेश त्रिवेदी, प्रमोद पगारे, लखन वैश्य, दिनेश तिवारी सहित अनिल राठी, महेंद्र शर्मा पंकज गोयल, चेतन गोठी, सहित अनिरुद्ध अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल आयुष गोठी, अमन अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल आदि उपस्थित थे।