हरदा। सिराली नगर परिषद में हटाए गए स्वच्छता मुकद्दम की बहाली से सफाईकर्मियों में भारी आक्रोश है। अमले ने विधायक अभिजीत शाह को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजी जताई है। सफाई कर्मियों ने बताया कि नगर परिषद में तैनात सफाई मुकद्दम कैलाश घावरी ने पूर्व में दो अलग-अलग हाजिरी रजिस्टर बनाए थे। इस आधार पर अन्य अमित चौहान को मुकद्दम बनाया गया। किंतु बाद में नए सीएमओ के आने पर कैलाश घावरी को पुनः बहाल कर दिया। सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि वर्तमान सफाई मुकद्दम ने बाहर के लोगों की भर्ती कर सिराली के सफाई कर्मियों का काम छीन लिया है। यहां पर अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रख लिया। वहीं अन्य सफाई कर्मचारियों की चाहे जब गैरहाजिरी लगाकर तंग करना आम है। सफाई कर्मियों ने उन्हें मिल रहे वेतन में भी वृद्धि कराने की मांग की है ।